Under 15000 स्मार्ट फोन जोरदार कैमरा और बैटरी के साथ

Tech Research Centre
By -
0

Top 5 Best 5G Phones Under 15000 in 2025 | Best Smartphones Under 15000 


हेलो गाइस, क्या आपका बजट है ₹15,000 का? एंड आप कंफ्यूज हो कि आज की डेट में कौन से स्मार्टफोन को परचेस करें? तो आज की इस Post में आपके सारे डाउट्स एंड कंफ्यूजन को दूर करने वाला हूं। पांच से छह सबसे बेस्ट स्मार्टफोनस बताऊंगा जो कि आप करेंटली इंडियन मार्केट में ₹15,000 की रेट में परचेस कर पाओगे। एंड अपने ऑनेस्ट ओपिनियन भी आप लोगों के साथ में शेयर करूंगा।


हमारे लिस्ट में स्मार्टफोन आता है। आपको मिलता है नथिंग की तरफ से सीएमएफ फ़ वन। जी हां, ऐसे तो यह ₹16,000 में ल्च हुआ था। लेकिन करेंटली Flipkart पे ईजीली ऑफर में आपको ₹199 मतलब ₹13,000 के आसपास देखने को मिल जाता है। एंड फॉर डेड प्राइस पॉइंट स्टिल यह काफी बढ़िया ऑल राउंडर स्मार्टफोन है। डिज़ आप देख सकते हो काफी यूनिक सा है। हां, पॉलीकार्बन बैग जरूर है लेकिन रिमूवेबल है। एंड आप यहां पर चेंज कर सकते हो। 120 हर्टz का बढ़िया सी यहां पर आपको फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। प्लस डायमceिटी 7300 5G की अच्छी परफॉर्मेंस है। गेमिंग वगैरह भी आप अच्छी खासी ये प्राइस पॉइंट के हिसाब से कर पाओगे। कैमरास बैक में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है। सामने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। एंड जो प्राइमरी सेंसर है स्पेशली काफी जबरदस्त है। हां, सेल्फी कैमरा मैं बोलूंगा प्रीटी एवरेज है। इतना कुछ खास नहीं है। उसी के साथ में स्मार्टफोन का जो सबसे बड़ा हाईलाइटिंग फीचर है वो है इसका सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस।


नथिंग OS पे रन करता है। नो एड्स, नो ब्लोट वर्क क्लीन इंटरफेस है। फुल एनिमेशन आपको देखने को मिलता है। प्लस यहां पर Android 15 का अपडेट आ चुका है। उसके बाद में भी काफी ज्यादा नॉर्मल अपडेट्स वगैरह देखने को मिले। तो यहां पर भी कोई दिक्कत नहीं है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है। हां, बॉटम फायरिंग सिंगल स्पीकर है लेकिन क्वालिटी आपको काफी बढ़िया देखने को मिल जाती है। साथ ही में 5000 एमh बैटरी तो है यह। लेकिन फास्ट चार्जर जो आपको अलग से परचेस करना पड़ेगा। यह आप कह सकते हो अलग खर्चा है। बट अदरवाइज ₹13,000 में अगर आपको कुछ यूनिक डिजाइन के साथ में एमोलेड डिस्प्ले भी चाहिए, अच्छी परफॉर्मेंस, डिसेंट कैमरास प्लस बेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस चाहिए, डेफिनेटली आप CMF फोन वन स्मार्टफोन के साथ में जा सकते हो।


फोर्थ पोजीशन पे जो हमारी लिस्ट में स्मार्टफोन आता है, आपको मिलता है Vivo की तरफ से Vivo T4X 5G स्मार्टफोन। अभी कुछ ही दिन पहले ल्च हुआ है। यह ऑफर में आपको जो है 13 से ₹14,000 में देखने को मिल जाता है। एंड यह भी एक काफी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है। डिजाइन यहां पर आपको काफी बढ़िया सी देखने को मिल जाता है। 120 हz का आईपीएस डिस्प्ले जरूर है लेकिन क्वालिटी काफी सही आपको देखने को मिल जाती है। MediaTek का डायमceिटी 7300 वाला 5G चिपसेट मिलता है। तो परफॉर्मेंस यहां पर भी काफी बढ़िया है। अच्छी खासी आप गेमिंग यहां पर कर पाओगे। 50 + 2 का बैक में ड्यूल कैमरा है। 8 का सेल्फी कैमरा है। एंड कैमरा मैं बोलूंगा डिसेंट टाइप का है। यह बजट में वैसे भी इतने कुछ खास कैमरास नहीं आते। लेकिन जो प्राइस पॉइंट पे 13 ₹14000 में देखोगे डिसेंट आउटपुट निकाल के आपको दे देगा। उसी के साथ में यहां पर आपको साइड मॉडरेट फिंगरप्रिंट स्कैनर है। स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है। साथ ही में 6500 एमh की एक बड़ी सी बैटरी आप कह सकते हो। एंड यहां पर आपको 44 Wट का फास्ट चार्जर आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिल जाता है। तो कुल मिला के अगर आपका 13 से ₹14,000 का बजट है। आपको बेस्ट ऑल राउंडर फोन चाहिए सबसे बड़ी बैटरी के साथ में। 


लेकिन आप आईपीएस डिस्प्ले के साथ में रह सकते हो देन डेफिनेटली आप यह स्मार्टफोन को परचेस कर सकते हो। थर्ड नंबर पे जो हमारी लिस्ट में स्मार्टफोन आता है आपको देखने को मिलता है Poco की तरफ से Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन। जी हां, यह स्मार्टफोन भी अराउंड ₹1,000 में ल्च हुआ था। लेकिन विद ऑफर ईजीली आपको ₹13,000 में देखने को मिल जाता है। एंड यह प्राइस पॉइंट पे यह भी काफी सॉलिड ऑल राउंडर स्मार्टफोन है। डिजाइन काफी बढ़िया सी देखने को मिलता है। 120 हर्टz का बढ़िया सी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। उसी के साथ में डायमceिटी 7025g की डिसेंट परफॉर्मेंस आपको देखने को मिल जाती है। 50 + 2 का बैक में ड्यूल कैमरा एंड सरप्राइजिंगली ये फोन में आपको ओआईएस देखने को मिलता है। जो कि बजट में बहुत ही नई के बराबर कोई आपको दे रहा है। तो यहां पर जो प्राइमरी सेंसर में अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग आपको मिल जाती है। प्लस लो लाइट इमेजेस भी काफी बढ़िया मिल जाती है। एंड 20 का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। तो कैमरा ₹13,000 के हिसाब से आपको डिसेंट टाइप का देखने को मिल जाता है। एंड यहां पर आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है। स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है। एंड लकीली ये फोन में आपको 3.5 हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है जो कि बहुत सारे ब्रांड जो अभी निकालने लग गए अंडर ₹15,000 की रेट में भी। मेरे हिसाब से तो 3.5 हेडफोन जैक होना ही चाहिए। हर एक फोन में जो कि ₹2000 के अंदर आते हैं। आपके हिसाब से होना चाहिए नहीं होना चाहिए मुझे बताना नीचे कमेंट्स में। 


यहां पर आपको अराउंड 5100 एमh के आसपास की बैटरी मिल जाती है। 45 W की चार्जिंग है। आउट ऑफ द बॉक्स आपको फास्ट चार्जर भी दिया गया है। तो अगर आपका ₹13,000 का बजट है, 3. 5 हेडफोन जैक भी चाहिए, एमोलेड भी चाहिए, अच्छी परफॉर्मेंस, कैमरास, ओआईएस, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग तो एक बैलेंस ऑल राउंडर फोन चाहिए। इसके साथ में भी आप जा सकते हो। नंबर टू पोजीशन पे जो हमारी लिस्ट में स्मार्टफोन आता है, ये आपको देखने को मिल जाता है Vivo की तरफ से Vivo T3 5G स्मार्टफोन। जी हां, इसको ल्च होते हुए थोड़ा टाइम हो चुका है। ल्च हुआ था अराउंड ₹20,000 के आसपास का था। लेकिन करेंटली Flipkart पे ईजीली आपको 15 से ₹15,000 में इसका बेस वेंट देखने को मिल जाता है। एंड यह प्राइस पॉइंट पे अनबिटेबल स्मार्टफोन मैं कहूंगा क्योंकि यहां पर आपको डिजाइन दिखने में फोन काफी सही है। 120 हz का एमोलेड डिस्प्ले यहां पर भी मिल जाता है। डायमceिटी 7200 5G की बढ़िया परफॉर्मेंस है। गेमिंग वगैरह आप अच्छी खासी यहां पर कर पाओगे। 50 + 2 का यहां पर भी ड्यूल कैमरा है। ओआईएस देखने को मिल जाता है। सेल्फी कैमरा भी जबरदस्त है। तो कैमरा परफॉर्मेंस अंडर ₹15,000 में फोन में काफी आपको बढ़िया देखने को मिलता है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है। 5000 एमh बैटरी प्लस 44 Wट की चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। तो कुल मिला के आपका 15 से ₹1500 का बजट है। आपको एक तगड़ा ऑलराउंडर फोन चाहिए।


परफॉर्मेंस नेक्स्ट लेवल चाहिए। प्लस कैमरास भी जबरदस्त चाहिए। तो डेफिनेटली आप Vivo T3 5G स्मार्टफोन को परचेस कर सकते हो। नंबर वन पोजीशन पे जो हमारी लिस्ट में स्मार्टफोन आता है। सबसे पहले तो आपको बता दूं यहां पर nzo 70 टर्बो स्मार्टफोन भी मैं रेकमेंड करता था। अंडर ₹15,000 में बेस्ट था। वो तो अगर जो लोग यूज़ कर रहे हैं तो भाई यूज़ करो। आपको अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है। लेकिन आज की डेट में अगर आप फोन परचेस करने जाते हो तो NZO 70 टर्बो से भी बेटर ऑप्शन जो है लॉन्च हो चुका है। जिसका नाम है यहां पर Realme P3 5G जो कि रिसेंटली अभी यहां पर स्मार्टफोन जो है Realme ने लॉन्च करा है। सारे ऑफर लगा के आपको मिल रहा है इसका बेस 1499 में। एंड फॉर डेड प्राइस पॉइंट ये वन ऑफ द बेस्ट ऑलराउंडर स्मार्टफोन है। डिजाइन काफी बढ़िया सी मिल जाता है। 120 हz का एमोलेड डिस्प्ले है। IP 69 का वाटर एंड डस्टेंट का फीचर मिलता है। क्योंकि आई डोंट थिंक सो ये बजट में आपको कोई अदर ब्रांड दे रहा है। वो भी एमोलेड डिस्प्ले के साथ में जो कि यहां पर यह फीचर आपको दिया गया है। एंड परफॉर्मेंस के लिए यहां पर आपको Snapdragon का न्यूली लॉन्च Snapdragon 64 वाला 5G चिपसेट मिलता है जो कि काफी पावरफुल है। 


गेमिंग वगैरह आप यहां पर बढ़िया तरीके से कर पाओगे। कैमरास ये स्मार्टफोन में मैं कहूंगा डिसेंट है। इतना कुछ खास नहीं है। लेकिन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट है। यहां पर आपको 6000 एमh बैटरी के साथ में 45 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। तो ₹15,000 में आपको सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन चाहिए। देन डेफिनेटली 


आप Realme P3 5G स्मार्टफोन के साथ में जा सकते हो। सो गाइस ये ओवरऑल यहां पर पांच से छह सबसे बेस्ट स्मार्टफोनस करेंटली आपको इंडियन मार्केट में मिल रहे हैं। मैंने सोचा डेफिनेटली आप लोग के साथ मे शेयर करना तो बनता है। वैसे गाइस आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताना हमारी बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 15,000 की लिस्ट आपको कैसी लगी। क्या आप इसमें से कोई स्मार्टफोन को ऑलरेडी यूज कर रहे हो या आगे जाके परचेस करने की सोचो या फस को लेके आपके मन में कोई भी क्वेश्चंस या क्वेरीज है मुझे पूछना नीचे कमेंट्स में। 


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)