
2025 New Model Tata Punch Ev | Tata Punch Price in India 2025 | Tata Punch Interior
दोस्तों इस Post में बात करने वाले हैं न्यू मॉडल Tata PCH EV स्मार्ट कार के बारे में इसमें आपको कितना रेंज मिलता है कितने प्राइस की मिलेगी कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं सारा कुछ आपको अपडेट वर्जन में अपडेट फीचर्स के साथ 2025 मॉडल बताएंगे अगर आपको यह कार अच्छी लग रही है कार Buy करना है कार पसंद है तो Post में कार के बारे में भी जान लीजिए ताकि आपको कोई डाउट ना रह जाए और आपको कोई प्रॉब्लम ना हो खरीद लेने के बाद आप अपना पैसा इसमें लगाएंगे खरीदेंगे तो इस कार के बारे में जानना भी ज़रूरी हो जाता है Post में कंप्लीट बने रहिए
अब बात कर लेते हैं इस फाइव सीटर Tata PCH स्मार्ट कार के बारे में दोस्तों इसमें अगर बैटरी पैक की बात करें तो आपको 25 KWH और 35 kWH के साथ यानी किलोवाट के साथ यह बैटरी मिल जाती है साथ ही अगर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल की बात करें तो आपको इसमें 360° कैमरा भी मिल जाता है यानी 360 आपको कैमरा मिल जाता है साथ ही अगर इसमें सुरक्षा के लिहाज से बात करें तो आपको छह एयर बैग मिलते हैं
सुरक्षा के लिहाज से बहुत बेहतरीन कार आपको मिल जाती है छह एयर बैग फाइव स्टार रेटिंग सुरक्षा के मामले में इसको मिलती है बैटरी पावर भी आपको बेहतरीन मिलता है
अगर रेंज की बात करें तो आपको यह कार 420 कि.मी से लेकर के 450 कि.मी का रेंज तय करती है यानी आप 420 कि.मी से लेकर 450 कि.मी तक एक बार फुल्ली चार्ज करने पर यात्रा कर सकते हैं तो ये चीजें थी बैटरी पावर और रेंज की साथ ही मैंने आपको एयर बैग्स के बारे में भी बता दिया अब बात करते हैं दोस्तों इसकी मुख्य और विशेष चीजों के बारे में रेंज हमने आपको बता ही दिया बैटरी पैक आपको बता ही दिया अगर इंजन की बात करें तो आपको इसमें इंजन नहीं इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है यह फाइव सीट है मैंने आपको पहले ही बता दिया है लंबाई और चौड़ाई की बात करें दोस्तों तो 3857 मी लंबाई के साथ-साथ चौड़ाई 1742 मि.मी साथ ही व्हील बेस की बात करें तो आपको 2445 मि.मी इस कार का व्हील बेस मिल जाता है दोस्तों इसमें फीचर्स की बात करें तो आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की स्क्रीन मिल जाती है आप यहां पर देख सकते हैं जो आपको स्क्रीन इसमें मिल रही है वह आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन मिल जाती है ओके गाइज़ एयर प्यूरीफ़ायर सिस्टम भी आपको इसमें मिल जाता है
दोस्तों प्राइस की तो यह प्राइस आपको ₹9,20,000 के एक शोरूम प्राइस के साथ-साथ ₹1,50,000 के समथिंग ऑन रोड प्राइस पर आपको मिल सकती है अगर आपको बाय करना है खरीदना है तो आप अपने नजदीकी Tata शोरूम पर विजिट करिए वहां पर आपको इस कार के बारे में फुल्ली जानकारी दे दी जाएगी .