Oneplus 13T India Launch 🔥 Oneplus 13T Price in India & Specifications | SD 8 ELITE + 6000mAh
आज की डेट में अगर आप देखोगे बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन मिल रहे हैं डिस्प्ले भी बड़ा है वन हैंड यूज़ वाले फोन हमें ना के बराबर मिल रहे हैं लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है oneplus अपना एक फ्लैशिप स्मार्टफोन Launch करने वाला है कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ में जी हां जिसका नाम रहेगा यहां पर OnePlus 13T या आप 13 मिनी भी कह सकते हो इसके ऑफिशियल फर्स्ट लुक यहां पर बाहर आ चुके हैं स्पेक्स वगैरह लीक हो के आ चुके हैं इंडिया में आपको कब तक देखने को मिल सकता है क्या कुछ प्राइस पॉइंट पे आने वाला हैं ।
सबसे पहले बात कर लेते हैं यहां पर OnePlus 13T या आप कह सकते हो मिनी स्मार्टफोन के कंप्लीट फीचर्स के बारे में बिल्ड डिज़ एंड ऑफिशियल फर्स्ट लुक की अगर हम बात करें तो यहां पर आपको बॉक्सी टाइप का डिज़ देखने को मिलेगा एलुमिनियम की फ्रेम रहने वाली है बैक में ड्यूल कैमरे का सेटअप है फ्लैश है सिंपलिस्टिक लुक के साथ में फोन दिख रहा है वैसे आपको इसका डिजाइन कैसा लगा मुझे बताना नीचे कमेंट्स में ।
डिस्प्ले की बात करें तो यहां पर आपको 6.3 इंच का एक 120 हर्टz रिफ्रेश रेट के साथ में फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा एंड जो रेोल्यूशन है वो आपको 1.5k का देखने को मिलेगा बज़ल्स ये स्मार्टफोन पर आपको काफी पतले देखने को मिलने वाले हैं रैम एंड रोम की बात करें तो 8GB रैम 12GB रैम आपको अलग-अलग वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे ड्यूल सिम का सपोर्ट रहेगा एसडी कार्ड स्लॉट आपको देखने को नहीं मिलेगा साथ ही में UFS 4.0 का स्टोरेज टाइप एंड LPDDR 5X वाला रैम टाइप यहां पर होने वाले हैं परफॉर्मेंस की बात करें जो कि स्मार्टफोन का सबसे बड़ा एलाइटिंग फीचर रहेगा क्योंकि यहां पर आपको Snapdragon का फ्लैकशिप चिपसेट Snapdragon 8 इट वाला चिपसेट मिलेगा जो कि 3 एनm पे बेस्ड है कैमरास की बात करें तो यहां पर आपको बैक में ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर रहेगा ओएस के साथ में देन जो दूसरा कैमरा है वो आपको 50 मेगापिक्सल का एक टेलीोटो लेंस यहां पर दिया जाएगा एंड जो सेल्फी कैमरा है बताया जा रहा है 32 मेगापिक्सल का आपको देखने को मिलने वाला है
android वर्जन एंड UI की बात करें तो Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स मिल जाएगा ऑक्सीजन OS में यहां पर यह रन करेगा सेंसर्स यहां पर आपको सारे देखने को मिल जाएंगे इंक्लूडिंग इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फेस अनलॉक का फीचर 3.5 हेडफोन जैक का सपोर्ट नहीं रहेगा एंड ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी यहां पर होने वाला है ।
बैटरी लाइफ की बात करें कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर वाले फोन में हमें मोस्टली जो है बहुत ही कम बैटरी देखने को मिलती है इसके लिए लोग पसंद नहीं करते लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है क्योंकि यहां पर कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर तो रहेगा लेकिन जो बैटरी है वो आपको 6000 एमh की देखने को मिलेगी 80 W की फास्ट चार्जिंग को डिवाइस सपोर्ट करेगा एंड आउट ऑफ द बॉक्स आपको फास्ट चार्जर देखने को मिलने वाले हैं सो गाइस ये ओवरऑल यहां पर आपको कंप्लीट फीचर्स देखने को मिलेंगे अपकमिंग OnePlus 13T स्मार्टफोन पे।
अब बात कर लेते हैं सबसे Best चीज के बारे में हमें स्मार्टफोन कब लॉन्च होते हुए दिख सकता है क्या कुछ प्राइस पॉइंट पे देखने को मिल सकता है तो सबसे पहले तो ये बताया जा रहा है चाइनीस मार्केट में आपको ल्च होते हुए दिखेगा अप्रैल एंड में या मई के मंथ में आपको चाइनीस मार्केट में ल्च होते हुए दिखेगा इंडियन मार्केट में चांसेस आर प्रीटी हाई कि ये स्मार्टफोन आपको ल्च होते हुए दिख सकता है लेकिन इंडिया ल्च अभी फिलहाल जल्दी नहीं होगा आप पकड़ के चलो 3 से 4 महीने का टाइम आपको लग सकता है ।
अब बात करते हैं ये स्मार्टफोन हमें इंडियन मार्केट में क्या कुछ प्राइस पॉइंट पे मिलेगा देखो चाइनीस में मतलब आप कह सकते हो चाइना में OnePlus वाले काफी अग्रेसिव प्राइस पॉइंट पे फोन को लॉन्च करते हैं तो वहां पर तो बहुत ही सस्ते में ल्च होगा इंडिया में आप एक्सपेक्ट कर सकते हो कि 50 से ₹55,000 के बीच में आपको स्टार्ट होते हुए दिखने वाले हैं वैसे गाइस आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताना अपकमिंग OnePlus13T स्मार्टफोन के ऑफिशियल फर्स्ट लुक आपको कैसे लगे स्पेक्स कैसे लगे एंड ये स्पेक्स को देखते हुए आपके हिसाब से इसकी इंडिया प्राइस पॉइंट क्या होनी चाहिए मुझे बताना नीचे कमेंट्स में सो आई होप आपको पसंद आई होगी।