Update Renault Kwid Car 2025 Features | New Kwid Car Price & Mileage | Renault Kwid Luxury Interior -
दोस्तों इस Post में बात करने वाले हैं न्यू मॉडल Renault Kwid Car कार के बारे में यानी जो Kwid कार है इसके बारे में आपको फुल डिटेल में बताने वाले हैं कितने प्राइस की मिलने वाली है आपको अपडेट वर्जन और अपडेट फीचर्स के साथ मार्केट में आई है इसमें कौन-कौन से फीचर्स आपको चेंज मिल सकते हैं जो कि पहले की ओल्ड Kwid Car में आपको मिलते थे उससे कुछ चेंज आपको फीचर्स मिलने वाले हैं यानी स्मार्ट फीचर के साथ स्मार्ट इंजन पावर के साथ स्मार्ट चीजों से लेस आपको यह कार मिल सकती है तो इसमें कौन-कौन सी वह चीजें मिलने वाली हैं माइलेज क्या होने वाला है इंजन पावर क्या होने वाला है लुकिंग या फिर इंटीरियर कैसा होने वाला है सारा कुछ आपको बताएंगे ।
आपको कोई चीज खरीदनी होती है तो सबसे पहले उस चीज के बारे में जानते हैं तो इसके बारे में आप जान लीजिए कॉन्फिडेंस के साथ कह सकता हूं
बात कर लेते हैं इस कार के बारे में दोस्तों सबसे पहले अगर आपको बताएं तो इस कार में आपको फाइव सीट हैशबैक कार आपको बेहतरीन मिल जाती है यह कार अगर आपको सीएनजी और पेट्रोल की बात करें तो आपको दोनों ऑप्शन इसमें मिल जाते हैं यानी यह हैशबैग कार आपको सीएनजी और पेट्रोल दोनों विकल्प पर आप इसे राइड कर सकते हैं दोस्तों अगर इंजन की शक्ति की बात करें तो आपको तीन सिलेंडर के साथ यह बेहतरीन कार आपको मिल जाती है इस कार की लंबाई और चौड़ाई की बात करें दोस्तों तो आपको 3731 मि. चौड़ाई के साथ-साथ सॉरी लंबाई के साथ-साथ 1579 मि.मी चौड़ाई और अगर व्हील बेस की बात करें तो आपको 2500 मि.मी व्हील बेस मिल जाता है ओके गाइस तो ये चीजें थी लंबाई और चौड़ाई के बारे में
अगर दोस्तों ट्रांसमिशन की बात करें तो आपको इसमें फाइव ट्रांसमिशन जो कि ऑटोमेटिक और मैनुअली दोनों रूप से मिल जाते हैं यानी दोनों तरह के ट्रांसमिशन आपको इस कार में उपलब्ध मिलते हैं renolult Kwid कार का दोस्तों अगर माइलेज की बात करें तो 21 से 22 के बीच में आपको पेट्रोल पर माइलेज मिलता है साथ ही अगर सीएनजी की बात करें तो आपको 24 से 26 के बीच में सीएनजी पर माइलेज मिलता है यानी दोनों तरह से माइलेज आपको चेंज मिलेंगे आप पेट्रोल पर राइड करेंगे तो आपको 21 से 25 के बीच में माइलेज मिल सकता है लेकिन अगर आप सीएनजी पर राइड कर रहे हैं तो आपको 24 से 26 से 27 तक माइलेज मिल सकता है जो अपडेट Renolult Kwid की ओर से आई है वही मैं आपको प्रोवाइड करा रहा हूं दोस्तों अगर वेरिएंट की बात करें Kwid के तो आपको Kwid में 1.0 RX बेस मॉडल मिल जाती है साथ ही अगर Renolult Kwid 1.0 क्लाइंबर ड्यूल टोन MSD की बात करें तो आपको यह टॉप मॉडल मिल जाती है यानी जो क्लाइंबर ड्यूल आई है ड्यूल टोन ये आपको टॉप मॉडल में मिल जाती है
दोस्तों kwid कार के फीचर्स बात करें तो आपको मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील्स के साथ ये कार आपको मिल जाती है तो ये सारी चीजें आपको क्विड कार में मिलती है इंटीरियर की बात करें दोस्तों तो आपको इस कार के इंटीरियर में बेहतरीन लग्जरी डैशबोर्ड के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग फाइव सीट जो कि बेहतरीन लग्जरी मिल जाती है आपको साथ ही म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ बेहतरीन हार्ड कूलिंग एसी की सुविधा भी आपको इसमें मिलती है तो इस कार के बारे में लंबाई चौड़ाई पेट्रोल माइलेज सीएनजी या फिर इंजन हो कितने सिलेंडर का तीन सिलेंडर का आपको इसमें इंजन मिल जाता है तो ये सारी चीजें मैंने आपको क्लियर बता दी लाइटिंग की बात करें तो आपको फ्रंट में एलईडी हेडलाइट मिलती है यानी जो फ्रंट लाइट आपको मिलती है वो एलईडी मिलती है तो ये सारी चीजें kwid कार के बारे में थी मैंने आपको सारा कुछ क्लियर करवा दिया।
अब बात कर लेते हैं दोस्तों प्राइस की तो यह गाड़ी आपको ₹4,70,000 से शुरुआती कीमत से ₹6,45,000 तक मिल जाती है यानी टॉप मॉडल आपको ₹6,45,000 तक मिल सकता है ऑन रोड प्राइस पर तो यह थी इसकी प्राइस तो मैंने आपको सारा कुछ डाउट क्लियर करवा दिया प्राइस, इंजन पावर, माइलेज फ्यूल टैंक या फिर इसका विकल्प हो सीएनजी और पेट्रोल का या फिर इंटीरियर हो सारा कुछ आपको क्लियर बता दिया है आशा करता हूं आपको सारा कुछ समझ में भी आ गया होगा ।