Hero Xtreme 125r हर घर का पसंदीदा बाइक

Tech Research Centre
By -
0

2025 New Hero Xtreme 125r Full Review | Hero Xtreme On Road Price | Xtreme New Changes Features 


इस Post में बात करने वाले हैं न्यू मॉडल एक्सट्रीम स्मार्ट बाइक के बारे में इस बाइक के बारे में आपको फुल डिटेल में बताने वाले हैं इसके इंजन पावर माइलेज फ्यूल टैंक या फिर स्मार्ट फीचर्स हो साथ ही आपको बताएंगे यह बाइक आपको कितने प्राइस की मिल सकती है तो ये सारी चीजें जानने के लिए Post को पूरा देखिए बिना स्किप किए तभी आपको सारा कुछ क्लियर हो पाएगा

बात कर लेते हैं इस बाइक के बारे में दोस्तों अगर आपको इस बाइक के इंजन की बात बताएं तो आपको इसमें 124.7 सीc का एक बेहतरीन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो कि अच्छी बीएपी की पावर के साथ-साथ एनएम का टॉर्क भी आपको बेहतरीन मिलता है। 


इसमें 10.9 बीएपी की पावर के साथ-साथ 10.8 एनm का टार्क भी इंजन जनरेट करता है साथ ही अगर फ्यूल टैंक की बात करें तो आपको इसमें 12 लीटर की क्षमता के साथ फ्यूल टैंक मिल जाता है माइलेज की बात बताएं तो दोस्तों 45 से 50 कि.मी आप इस बाइक से 1 लीटर पेट्रोल में कंफर्ट यात्रा कर सकते हैं तो यह माइलेज और फ्यूल टैंक इंजन पावर की बात हमने आपको बता दिया अब बात करते हैं इस बाइक में स्मार्ट फीचर्स कौन-कौन से मिलते हैं सबसे पहले आपको बता दें आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा स्पीड मीटर तो स्मार्ट डिजिटल स्पीड मीटर मिलता है जो कि अच्छी क्वालिटी में आपको मिलता है । 


ओल्ड बाइक में आपको स्मार्ट डिजिटल मीटर नहीं मिलता था ऐसा इस वाले स्पीड मीटर पर आपको किलोमीटर फ्यूल टैंक स्पीड सारा कुछ आपको डाटा शो होगा ओके गाइस अब बात कर लेते हैं दोस्तों USB चार्जिंग पोर्ट की इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है आपको ओल्ड वाली एक्सट्रीम में USB चार्जिंग पोर्ट का सिस्टम नहीं मिलता था अगर दोस्तों एबीएस सिस्टम की बात करें तो आपको इस बाइक में एबीएस सिस्टम भी मिल जाता है फ्रंट पहिए में आपको डिस्क ब्रेक साथ ही बैक पहिए में ड्रम ब्रेक मिलता है तो ये सारी चीजें इस बाइक को खास बनाती है मैंने आपको इस बाइक के बारे में इंजन पावर फ्यूल टैंक माइलेज स्मार्ट फीचर सारा कुछ आपको बता दिया है अब बात करते हैं । 


दोस्तों प्राइस की तो यह बाइक आपको एक्स शोरूम प्राइस ₹1,5,000 के समथिंग अगर ऑन रोड प्राइस की बात करें तो ₹1,16,000 की बाइक आपको यह मिल जाती है अगर आपको खरीदना है तो आप अपने नजदीकी ही Hero शोरूम पर विजिट करिए वहां पर आपको इस बाइक के बारे में फुल डिटेल में सारा कुछ जानकारी प्रोवाइड करा दिया जाएगा । 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)