IPL 2025 Points Table : GT की बड़ी जीत और KKR की हार से 4 Team बाहर
गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी जीत से इन चार की प्लेऑ से विदाई समझ लीजिए पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित। तो मुकाबला खेला गया गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच और इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 39 रन से जीतकर पॉइंट्स टेबल में कोहराम मचाया है और चार टीमों को आईपीएलl से बाहर कराया है। कौन-कौन बाहर है? क्या पॉइंट्स टेबल का गणित है? मैं आपको आगे बताऊंगा।
लेकिन सबसे पहले हम यहां बात करते हैं मैच में क्या हुआ। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए। तीन विकेट के नुकसान पर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। साईं सुदर्शन ने 52 रन बनाए और जोस बटलर के बल्ले से 41 रन आए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी 20 ओवर खेले। लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स 20 ओवर खेलने के बाद सिर्फ 159 रन बना पाई और आठ विकेट उसके गिरे और 159 तक ही पहुंच पाई और 39 रन से हार गई।
यानी कि एक बहुत बड़ी हार, एक शर्मनाक हार और IPL 2025 से केकेआर लगभग हो गई है बाहर। तो देखिए हार गई केकेआर, जीत गई जीती।
लेकिन पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है? कौन ऊपर है, कौन नीचे है और कौन बाहर है। सबसे पहले अगर हम पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इस IPL 2025 में छह मुकाबले जीतने वाली गुजरात टाइटंस इकलौती टीम बन गई है। 12 पॉइंट्स हैं आठ मैचों में और प्लस 1.104 का नेट रन रेट है। डीसी के 10 पॉइंट्स हैं नंबर दो पर। आरसीबी के 10 पॉइंट्स हैं नंबर तीन पर। पंजाब के 10 पॉइंट्स हैं नंबर चार पर और लखनऊ सुपर जंट्स के भी 10 पॉइंट्स हैं और लखनऊ सुपर जंट्स नंबर पांच पर है। तो ये टॉप की पांच टीमें थोड़ी इजी और कंफर्टेबल नजर आ रही हैं।
अब नीचे की बात करते हैं। मुंबई इंडियंस आठ मैचों में चार जीत हैं और चार हार हैं। इनके आठ पॉइंट हैं और यह नंबर छह पर हैं। और अब केकेआर केकेआर जिसको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वो आठ मैच के बाद उसकी सिर्फ तीन जीत है। पांच हार है, छह पॉइंट्स हैं और प्लस 0.212 का नेट रन रेट है। यानी कि अब इनको यहां पे अगले छह में से पांच मैच जीतने हैं अगर प्लेऑ में आना है जो इनके लिए बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। तो साथ ही राजस्थान रॉयल्स के आठ मैचों में दो जीत हैं। इनको अगले छह में से छह जीतने हैं।
आठ नंबर पर हैं। एसआरएच के सात मैचों में दो जीत हैं। इनको सात में से छह जीतने हैं। तो व चेन्नई सुपर किंग्स के आठ में से दो जीते हैं। नंबर 10 पर है। यानी कि इनको भी यहां से अभी कितने छह मैचेस जीतने हैं। तो यह मान के चलिए ऊपर की जो पांच और छह टीमें हैं उसमें मैं पांच को थोड़ा कंफर्टेबल कहूंगा एलएसजी तक। एमआई भी आ सकती है।
लेकिन अब यहां से केकेआर का आरआर का एसआरएच का और सीएसके का आईपीएलl 2025 का जो सफर है वो ऑलमोस्ट खत्म हो गया है। केकेआर मैच को जीतती ऊपर आती गुजरात को हराती तो लेकिन ऐसा वो कर नहीं पाए। बुरी तरह से हार गए और अब उनका जो सफर है वो इन चार टीमों के साथ खत्म हो चुका है और चार टीमें हैं केकेआर, आरआर, एसआरएच और सीएसके।